जेसीबी से नियम विरूद्ध चल रहा तालाब खोदाई का कार्य कागजों में मजदूर और जमीनी हकीकत में कार्य कर रही मशीन  कैसे मिले हर हाथ को काम अंधेर नगरी चैपट राजा वाला हाल हर ओर फोटो नंबर 8


टिकैतनगर, बाराबंकी। विकास खंड दरियाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेलौना मजरे लालपुर गुमान में ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी द्वारा सांठ-गांठ करके महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का तालाब जेसीबी मशीन से खुदवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की इस मनमानी से मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ रहीं हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है। 
विकास खंड दरियाबाद क्षेत्र में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा सांठ-गांठ करके शासन के धन की बंदरबाट की जा रही है।  लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। इसी क्रम में विकास खंड दरियाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा भेलौना मजरे लालपुर गुमान में ककरहा तालाब की खुदाई ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा सांठ-गांठ करके जे सी बी मशीन से करवाई जा रहा है। और तालाब से तकरीबन एक किलोमीटर दूर स्थित ब्लाक कार्यालय दरियाबाद में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है कि ग्राम प्रधान द्वारा पहली बार मनरेगा योजना से तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा हो क्योकि इसके पूर्व भी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी  मनरेगा का तमाम कार्य व तालाब की खुदाई का कार्य जे सी बी मशीनों द्वारा करवाई जा चुकी है लेकिन सूचना के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मनबढ हो गये हैं और एक बार फिर ककरहा नामक तालाब की खुदाई जे सी बी मशीनों द्वारा करवाकर शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर ग्राम विकास अधिकारी को भेजा गया है रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।