जेसीबी से मिट्टी खनन व चाहरदीवारी ढ़हाने का मुकदमा दर्ज

टिकैतनगर, बाराबंकी। दबंगई के जोर पर जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से पड़ोसी की चाहरदीवारी ढहाने वाले दबंगो के विरूद्ध पीड़ित की तहरीर पर टिकैतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। 
मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर का है। यहां के निवासी मंगली प्रसाद पुत्र बलदेव का आरोप है कि उसके पडोसी भीमसेन शुक्ला पुत्र राजलाल व मायाप्रकाश पुत्र दर्शन तथा अशोक पुत्र रामपाल गुरुवार को जे सी बी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढो रहे थे और उनके ट्रैक्टर ट्राली मुख्य रास्ते से न ले जाकर  उनकी दरवाजे से ले जा रहे और उनकी चाहरदीवारी को ट्रैक्टर ट्राली से ठोकर मार दी जिससे उनकी चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने भीमसेन शुक्ला से की तो वो आमादा फौजदारी हो गये और गंदी गंदी गालियाँ देने लगे तब पीड़ित वृद्ध मंगली प्रसाद ने उन्हे गाली देने से रोका । पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने भीमसेन शुक्ला को गाली देने से रोका तो भीम सेन व मायाप्रकाश और अशोक ने उन्हे पकड़ लिया और लात घूसों से जमकर पीटा तथा गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन पीड़ित ने टिकैतनगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की और काफी टाल मटोल के बाद टिकैतनगर पुलिस ने भीमसेन शुक्ला मायाप्रकाश और अशोक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 212ध्19 धारा 323,504 ,506 तथा 427 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही थी।