जनेस्मा में आज से आरम्भ होगा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान प्राफेसर करेंगे शिरकत

बाराबंकी। जवारहलाल नेहरू महाविद्यालय में दो द्विसीय राष्ट्री संगोष्ठी का आयोजन प्री-पीएचडी कोर्स के अन्तर्गत शुक्रवार 28 व शनिवार 29 जून को आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन शुक्रवार 11ः00 बजे महाविद्यालय स्थित जे.पी.एन. सभागार में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानन्द गुप्त करेगें। 
जनपद के जनेस्मा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी पर जानकारी देते हुए डाॅ0 राजेश मल्ल एवं संरक्षक प्राचाय डाॅ0 राम शंकर यादव ने बताया कि हाशीये का विमर्श और समकालीन हिन्दी साहित्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न सत्र्रों में दलित साहित्य, स्त्री एवं थर्ड जेण्डर, अल्पसंख्यक और आदिवाशी साहित्य पर चर्चा होगी। 
इसमें नवीनतम शोध-अध्ययन का समावेश भी होगा। जो अकादमिक जगत के लिए बहुमूल्य होगें। संगोष्ठी का समापन शनिवार 29 जून सायं 5ः00 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो0 संतोष सिंह भदौरिया करेगें। संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में प्रसिद्ध विद्यवान चिंतक कवंल भारती, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रसिद्ध कथाकार श्रीमती किरन सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो0 सूरज बहादुर थापा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. शम्भु नाथ तिवारी सहभागित करेगें।