बाराबंकी - ज़िला महिला अस्पताल में स्थित जन औषधि केंद्र पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा , छापे में जन औषधि लगे हुए मार्क के अलावा अन्य ब्राण्ड की दवाए बेचते हुए पायी गयी, ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पूछे जाने पर दुकानदार द्वारा इन दवाओं का बिल भी नही दिखा पाने पर , बरामद की गयी दवाओं को सील कर जाँच के लिए भेज दिया गया है
औषधि निरीक्षक ने बताया की हमको सूचना मिली थी की महिला चिकित्सालय में स्तिथ जन औषधि केंद्र पर , सस्ती दवाओं के अलावा अन्य ब्राण्ड की भी दवाए भी बेची जा रही है इसी आधार पर जब हमारी टीम ने इस दुकान पर छापेमारी की तो, जन औषधि मार्का के अलावा कुछ दवाए और भी मिली जो की अन्य ब्राण्ड की थी, पूछताछ करने पर दुकान पर मौजूद कर्मचारी इन दवाओं के बारे में सही जानकारी नही दे सके साथ ही मौजूद दवाओं का कोई बिल भी नही दिखा सके ,बरामद की गयी दवाओं को ज़ब्त करके सैंपल जाँच के लिए भेज दिया गया है
जन औषधि केंद्र पर औषधि निरीक्षक का छापा