जल संचय गोष्ठी का आयोजित

रामनगर बाराबकी। शनिवार को ग्राम पंचायत सुढ़ियामऊ विखं सूरतगंज जनपद बाराबंकी मे प्रधानमंत्री महोदय के आदेशानुसार जल संचय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान भी किया गया।जल संचय गोष्ठी मे मा. जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लोगो को जल की महत्ता व उसके संचय के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया ।पर्यावरणीय संतुलन के लिए पेड़ो की महत्ता के बारे मे बताते हुये कहा हर वयक्ति को पांच पांच पेड़ लगाने चाहिये। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लोगो को जल संचय व व्रक्षारोपण की सपथ दिलायी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सबा खातून,स. वि. अधि.(पं.) अभय शुक्ला ,रफी अहमद, फहेद आलम (एडवोकेट) आदि ग्रामवासी मौ


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण