JEECUP Polytechnic: आज जारी होगा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
JEECUP Polytechnic 2019: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 के परिणाम की घोषणा आज, 20 जून 2019 को की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से निजी और सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए हुई इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे यूपी पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख पाएंगे।
बता दें कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई 2019 को किया गया था। परीक्षा उत्तर प्रदेश के 931 केंद्रों पर हुई थी। इसमें करीब 4.36 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद आंसर-की 17 जून 2019, यानी सोमवार को जारी की गई थी। उसी समय इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि भी घोषित कर दी गई थी। पहले इस परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को होना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को यूपी के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के टेक्निकल कोर्सेस में दाखिले का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को कट-ऑफ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थी को सीट आवंटन के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा रिजल्ट जारी होने के बाद कर दी जाएगी। पहले JEECUP Result 2019 मई के तीसरे हफ्ते में घोषित होना था। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण परिणाम की घोषणा की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी।



परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि परिषद ने अभ्यर्थियों से आंसर-की जारी करने के बाद आपत्तियां मांगी थीं। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद नतीजों की घोषणा की जा रही है।