यागराज में- संजीवनी के तत्वावधान में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों और बलात्कार की कड़ी निंदा की गई। सरकार से गुजारिश की कि , इस तरह के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा दी जाए।इस कार्य में मोमबत्ती ना जलाकर बल्कि कातिलों को फांसी की सजा की मांग की गई। , सभी लोगो ने एक साथ नारा लगाया कि,, जब तक कतई जिंदा है ,, बेटी हम शर्मिंदा है ,,,
इस कार्यक्रम में संजीवनी अध्यक्षा जूही जायसवाल ने रैली का आह्वाहन किया और संजीवनी वित्त महासचिव निधि जायसवाल ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नितिन , राजेश , मनोज , सतीश, पूजा , शशिकिरण, विवेक,मोना , छाया, प्रीति, सतीश ,अखिलेश आदि मौजूद थे।
जब तक कतई जिंदा हैं बेटी हम शर्मिंदा हैं