हजरतगंज चौराहे पर हूटर बजा कर एसयूवी दौड़ा रहे मंत्री के चालक से मंगवाई माफी

प्रदेश सरकार ने भले ही मंत्रियों की कार से लाल बत्ती व हूटर उतरवा दिया हो, लेकिन चालकों की मनमानी चरम पर है। बृहस्पतिवार दोपहर हजरतगंज चौराहे पर एक मंत्री का चालक सरकारी एसयूवी हूटर बजाते हुए दौड़ा रहा था यातायात पुलिस की नजर पड़ी तो पकड़ लिया। गाड़ी का चालान काटने की बात सामने आई तो चालक ने कान पकड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी। पुलिस ने फटकार के बाद उसे छोड़ दिया। राजधानी में भले ही मंत्री हूटर व लाल बत्ती का इस्तेमाल न करते हों, लेकिन उनके चालक और हमराही सत्ता की हनक दिखाने में पीछे नहीं रहते। इसी तरह का नजारा बृहस्पतिवार दोपहर को हजरतगंज चौराहे पर देखने को मिला। बृहस्पतिवार दोपहर में मुख्यमंत्री लोक भवन में बैठक कर रहे थे।
 चौराहे से लेकर लोक भवन के आसपास के इलाके में पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी। इस बीच हजरतगंज चौराहे प्रदेश सरकार के मंत्री की एसयूवी लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था। एसयूवी में मंत्री मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद चालक हूटर बजा रहा था।
यातायात पुलिस के निरीक्षक जगमोहन बिष्ट और उपनिरीक्षक मानिक चंद की नजर उस पर पड़ गई। दोनों ने दौड़ाकर कार चालक को रोक लिया। चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चालक ने पहले तो मंत्री का रौब दिखाकर अर्दब में लेना चाहा। फिर पुलिस ने सख्ती की तो वह नर्म पड़ गया।
पुलिस उसे यातायात बूथ में लेकर गई। जहां पुलिस ने चालान करने की बात कही तो वह गिड़गिड़ाने लगा। उसने बूथ में कान पकड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी। दोनाें पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों से बात कराने को कहा। चालक ने मंत्री के कार्यालय में बातचीत कराई। इसके बाद उससे लिखित माफी नामा लेकर छोड़ दिया गया।