हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी रह0 (बूढे बाबा) की याद में उनके यौम-ए-विसाल (स्वर्गवास) के अवसर पर वार्षिक जेष्ठ मेले के बाद परम्परागत ईद की 24 तारीख यानि 28जून को कुल शरीफ का आयोजन होगा।

सतरिख, बाराबंकी। पैगाम-ए-इन्सानियत की शिक्षा को आम करने वाली सभी धर्मों को एकता एवं भाईचारे के धागे में पिरोने वाली आपसी सौहार्द की मरकज कस्बा सतरिख स्थित दरगाह शरीफ पर हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी रह0 (बूढे बाबा) की याद में उनके यौम-ए-विसाल (स्वर्गवास) के अवसर पर वार्षिक जेष्ठ मेले के बाद परम्परागत ईद की 24 तारीख यानि 28जून को कुल शरीफ का आयोजन होगा।
आयोजित कुल शरीफ में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ सूफियाना कव्वालिया, नातिया कलाम एवं उल्माओं द्वारा भाईचारा एवं एकता गोष्ठी का आयोजन, परमारागत किया जायेगा। मेले में दूर दराज जनपदों एवं नेपाल आदि से प्रत्येक धर्म एवं समुदाय के जायरीन अपनी-अपनी बसों एवं अन्य साधनों से बड़ी संख्या में आते है और बाबा के अस्ताने पर बड़े धूम धाम से चादर एवं फूलों की डालियां पेश करते है और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती की मन्नते मांगते है। वहीं लोगों की मानें तो कई लोग अपने बच्चो के मुण्डन संस्कार भी यहां कराते है। 
कमेटी के सचिव चैधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने बताया कि आने वाले जायरीन की सहुलियत के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की गई है। इसके लिये प्रभारी मेला सरफराज अहमद खां, फरजान उस्मानी, असगर अली अंसारी, फौजान उस्मानी, विशम्भर यादव, राम यादव, राम लखन गौतम, कन्धई लाल, सुन्द्रलाल, जुबेर अहमद सदाम हुसैन, अहमद शुजा, सरवर अली, राम सिंह, प्रकाश धानुक, रेहान खां आदि की टीम का गठन कर जिम्मेदारी सौपी गयी है। 


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण