हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया की मदद से पूरा कस्बा बड़ागाँव सूर्य की पहली किरण के साथ गुंजाम्यांन हो गया।

मसौली बाराबंकी। है हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया की मदद से पूरा कस्बा बड़ागाँव सूर्य की पहली किरण के साथ गुंजाम्यांन हो गया। बाबा के नाम समाज के सभी लोगो ने घर घर मदद बांटी।
बताते चले कि कस्बा बड़ागाँव में चल रहे हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया परकाले आतिशी( रह0) के चार दिवसीय सालाना मेले में आज 9 शव्वाल को बाबा के नाम घर घर मदद (आटा) बांटा गया जिसमें आसपास गांव सहित कस्बे के लोगो ने तबरूक के रूप में बाबा की मदद लेकर पका कर खाया।
■ जमकर बिके देशी मुर्गे 
किद्वंतियो के अनुसार हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया परकाले आतिशी( रह0) की फातिहा बोलते हुए देशी मुर्गे पर होने के कारण सुबह से दूरदराज से लोग देशी मुर्गों को लाकर बिक्री की। रिवाज के कारण आज देशी मुर्गों के दामो में काफी उछाल रही।
■ मेले में सजी दुकाने 
आज कुल शरीफ होने के कारण मेले में जायरीनों की भारी भीड़ रही दूरदराज से जायरीनों ने बाबा की मजार पर माथा टेक कर जहाँ दुवाएँ मांगी वही मजार परिसर में चल रहे लंगर में हजारो जायरीनों ने खाना खाया। मेले में झूले, खिलौने, बिस्तानखाने, चूड़ी,हलवा पराठा, मिठाई, क्राकरी की दुकानों पर भारी भीड़ रही।