ग्राम प्रधानों/सदस्यो क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों  के रिक्त पदो हेतु अधिसूचना निर्गत जारी-

लखनऊ-19 जून 2019,    जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जनपद लखनऊ के  ग्राम प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायतो के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम सहित चुनाव अधिसूचना निर्गत की गयी है।
        जिलाधिकारी ने बताया कि  जनपद स्तर से सारिणी के अनुसार जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों एवं क्षेत्र पंचायतो के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक 26 जून 2019 पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 4ः00 बजे तक,  नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा  27 जून 2019 पूर्वाहन 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 28 जून 2019 पूर्वाहन 10ः00  बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक 28 जून 2019 अपराहन 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 06 जुलाई 2019 पूर्वाहन 7ः00 बजे से अपराहन 5ः00 बजे तक तथा मतगणना 08 जुलाई 2019 को पूर्वाहन 8ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।
      उन्हांेने बताया कि उप निर्वाचन की सूचना के अधीन निर्वाचन अधिकारी अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण सहित पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना दिनांक 21 जून 2019 को निर्गत करेंगे और उसकी प्रति अधोहस्ताक्षरी को तत्काल प्रेषित करेंगें।
      उन्हांेने बताया कि उक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदावारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा विकास खण्ड के लिए निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। उन्होने बताया कि उप निर्वाचन प्रक्रियाओं के लिए निर्धारित तिथि एवं समयों के मध्य पडने वाने सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।