घाघरा नदी मे कटान तेज होने के कारण चार परिवारों सुरक्षित हटाए

सिरौलीगौसपुर । घाघरा की कटान तेज होने के कारण उसकी जद में आए चार परिवारों को तहसील प्रशासन ने अन्य स्थानों पर शिफ्ट करवाया है।
घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर बसा टेपरा गांव का अस्तित्व धीरे धीरे नदी में समा रहा है। अब तक यहां की दर्जनों बीघे जमीन नदी में समा चुकी है। और अब उसकी टेढी नजर टेपरा गांव पर हो गयी है इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं गांव के सोहनलाल ,सुरेश गुरुप्रसाद सहित चार परिवार के मकान घाघरा नदी से मात्र 4 और 5 मीटर की दूरी पर हैं जिन्हें घाघरा कब अपने आगोश में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार तहसीलदार अखिलेश सिंह अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कटान के मुहाने पर रह रहे चारों परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करवाया है जिसमें गुरुप्रसाद उनके भाई राम प्रसाद को गांव के ही आबादी की जमीन पर तथा सोहनलाल अपनी एक रिश्तेदारी सुरेश मुड़ियाडीह में शिफ्ट करवाया गया हैं घाघरा नदी में ड्रेजिंग का कार्य चलने से घाघरा का बहाव दक्षिण दिशा की तरफ बढ़ने से यह खतरा उत्पन्न हुआ है इस संबंध में तहसीलदार अखिलेश सिंह ने बताया की खतरे वाले चारों परिवारों को वहां से हटा दिया गया है और उन्हें बांध पर भी शिफ्ट करने के लिए चिन्हित किया गया है।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण