घाघरा कटान पीड़ित परिवारों को मिली अस्थाई मदद पर्याप्त नहीं

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। घाघरा नदी की कटान के मुहाने पर खड़े चार घरों के गृह स्वामियों को अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर भेज कर उन्हें तहसील प्रशासन  ने  पन्नी त्रिपाल आदि देकर बांध पर रहने के निर्देश  दिये। बताते चलें कि विगत दिनों जिला अधिकारी आदर्श कुमार सिंह सीडीओ मेघा रूपम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ गुरुवार देर शाम को सनावा के टेपरा गांव के पास घाघरा नदी की कटान स्थल का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान एसडीएम को दिए गए निर्देशों के क्रम में एसडीएम अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक लेखपाल अजय  रावत आदि के साथ टेपरा के पास कटान के मुहाने पर खड़े  सोहन  लाल सुरेश गुरुप्रसाद श्री राम सहित चार  परिवारों को अलीनगर रानीमऊ तटबंध पर सिफ्ट करते हुए कटान की स्थिति पर निगाह रख कर प्रशासन को रिपोर्ट देने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए थे। इसी क्रम में तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह लेखपाल अजय रावत द्वारा  विस्थापित चार परिवारों को त्रिपाल पन्नी आदि देकर अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर रहने की बात कही।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण