घाघरा कटान पीड़ित परिवारों को मिली अस्थाई मदद पर्याप्त नहीं

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। घाघरा नदी की कटान के मुहाने पर खड़े चार घरों के गृह स्वामियों को अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर भेज कर उन्हें तहसील प्रशासन  ने  पन्नी त्रिपाल आदि देकर बांध पर रहने के निर्देश  दिये। बताते चलें कि विगत दिनों जिला अधिकारी आदर्श कुमार सिंह सीडीओ मेघा रूपम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ गुरुवार देर शाम को सनावा के टेपरा गांव के पास घाघरा नदी की कटान स्थल का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान एसडीएम को दिए गए निर्देशों के क्रम में एसडीएम अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक लेखपाल अजय  रावत आदि के साथ टेपरा के पास कटान के मुहाने पर खड़े  सोहन  लाल सुरेश गुरुप्रसाद श्री राम सहित चार  परिवारों को अलीनगर रानीमऊ तटबंध पर सिफ्ट करते हुए कटान की स्थिति पर निगाह रख कर प्रशासन को रिपोर्ट देने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए थे। इसी क्रम में तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह लेखपाल अजय रावत द्वारा  विस्थापित चार परिवारों को त्रिपाल पन्नी आदि देकर अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर रहने की बात कही।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image