दरियाबाद, बाराबंकी। विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के.ग्राम पंचायत अलियाबाद में सफाई कर्मियों की आदतों में सुधार नहीं हो रहा है। अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह बने रहने के कारण गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
यहाँ के निवासी फहद, कामरान, अताउर्रहमान आदि गांवों के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी आये ही नही है। और कभी हम सब खुद नाली की सफाई करते है।जिससे गांवों में गंदगी का साम्राच्य कायम हो गया है। गांव में कब कौन सी संक्रामक बीमारी पांव पसार ले कुछ कहा नहीं जा सकता है।जिससे इन लोगो के अंदर भय का माहौल बना हुआ है।नाली में पानी जमा होने से बदबू भी दे रहा है।और मच्छर भी पनप रहे है। अगर यही स्थित रही तो गाँव में संक्रमण बीमारियां फैलने में बहुत ज्यादा समय नही लगेगा इतना होने के बाद ग्राम प्रधान को ये दिखाई नहीं दे रहा है।या देखकर अंजान रहते है। सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान को गाँव की ये स्थिति देखकर लगता है।कि ये कितने लापरवाह है। वही सफाई कर्मी की वजह से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं।जबकि सरकार साफ सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है।
गांव में लगा गंदगी का अम्बार, सफाईकर्मी बाबू बने घूम रहे