बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी के अधिषाषी अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के साथ नगर पंचायत सीमान्तर्गत व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिबन्धित पालीथीन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें कई दुकानों पर छापेमारी दौरान अधिकतर दुकानों पर कोई प्रतिबन्धित पालीथीन नही पायी गई। एक दुकान पर प्रतिबन्धित पालीथीन पाये जाने पर जुर्माना के रूप में धनराशि वसूल की गयी तथा सम्बन्धित दुकानदार को चेतावनी भी दी गयी कि भविष्य मंे इसकी पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारी टैक्स कलेक्टर, लिपिक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, आलोक जायसवाल, मुषीर, अलीउल्ला, राम सेवक, राम किशोर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
ईओ बंकी ने चलाया चेंकिग अभियान