दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति


दरियाबाद, बाराबंकी। दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम लालगंज पर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में शुक्रवार रात आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से घटना आग बुझाई गई जब तक दुकान पर रखा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालगंज निवासी मनोज कुमार पुत्र  शिवबरन ने लिखित तहरीर दी है। जिसमे बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे मोबाइल की दुकान में  आग लगा दी जिसमे हम मोबाइल  का कार्य या बिक्री करते थे ।जिससे हमारे दुकान में 10 मोबाइल,दो  कंप्यूटर, एक एलसीडी, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, रिचार्ज कूपन, 4500 रूपये जल गए रात 1बजे जब निसार व् जाफर ने बताया तो हम दुकान पर गये और आग को गाँव वालों की मदद से बुझाया उनका कहना है कि गाँव के शरद वर्मा उर्फ सीटू,पुत्र बेचन लाल, जयकरन पुत्र बेचनलाल व् संदीप पुत्र रामविलास ने हमारी दुकान में आग लगाया है। मनोज कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।