डीएम ने किया सड़क जागरूकता रैली का नेतृत्व

बाराबंकी। परिवहन विभाग की देखरेख में गुरूवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सोमवार 17जून से आरंभ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह शनिवार 22जून तक अनवरत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ जारी है। जिसमें विभिन्न आयोजन जनपद में विभिन्न अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए जा रहे है।   गुरूवार को आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का नेतृत्व डीएम डाॅ आदर्श सिंह ने किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में 50 से भी अधिक ई-रिक्शा वाहनों द्वारा भाग लिया गया। इन वाहनों की बाहृय बाॅडी पर सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक फ्लैक्स प्रदर्शित किये गये। रैली के अन्त में डीजे युक्त वाहन पर मुख्य मंत्री उ.प्र. सरकार का जन सामान्य के लिए सुरक्षा संदेश एव श्लोगन और गीत जागरूकता के प्रयास में बजते रहे।  डीएम ने खुली जीप में खड़े होकर रैली की अगवायी की व जन सामान्य में सड़क सुरक्षा की जानकारी विषयक पंपलेट भी वितरित किये। रैली को जिलाधिकारी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो देवा तिराहे से होते हुए छाया चैराहा से लखपेड़ाबाग मोड व नाका सतरिख होते हुए पल्हरी तिराहे तक गयी। फिर वहां से रैली शहर की भीतर जागरूकता प्रचार करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंच कर समाप्त हुई।  रैली में एएसपी उत्तरी आरएस गौतम, एआरटीओ(प्रशासन) पंकज सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन प्रथम) राजेश कुमार मौर्य, एआरटीओ (प्रवर्तन द्वितीय) राहुल श्रीवास्तव, यात्री मालकर अधिकारी उमा शंकर मिश्रा एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहें।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image