डाॅल्फिन को देखने के लिए उमड़े लोगरू वन विभाग सक्रिय

फतेहपुर, बाराबंकी। शारदा सहायक नहर में बुधवार को दो डॉल्फिन देखे जाने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मॉनीटरिग शुरू कर दी है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के पोखन्नी रेगुलेटर के पास शारदा सहायक नहर में बुधवार सुबह एक डॉल्फिन देखी गई। नहर में डॉल्फिन होने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।  सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर नजर रखे हुए है। वन क्षेत्र अधिकारी केसी वर्मा ने बताया कि नहर में दो डॉल्फिन दिखी है। संभवतरू एक मादा व एक छोटी डॉल्फिन जो उसका बच्चा हो सकता है। नहर में पानी अधिक है, उसे निकालने में परेशानी हो रही है। फिलहाल मौके पर टीम लगी है।