चोरों की फायरिगं से घायल शिक्षामित्र की इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत सोमवार रात चोरों की फायरिंग से घायल शिक्षामित्र राकेश यादव 38 की इलाज के दौरान केजीएमयू में  मौत हो गई। 
परिवारजनों नें पीएम के बाद पुलिस की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया। पुलिस  टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि डकैती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और  आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल था। मृतक राजेश यादव अपने भाइयों विनोद 50, ओम प्रकाश 46,हंशराज 42 में से सबसे छोटे थे। 
विदित हो कि बीते सोमवार की रात गंगौरा गाँव में बदमाशों ने मौतीलाल के घर  निशाना बनाया था। जहाँ से 65 किलों मेंथा ऑयल सहित दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ करने के बाद पास के बिबियापुर गाँव के शिक्षामित्र राकेश यादव 38 के  घर पर पहुँचे। जहाँ सशस्त्र बदमाशों ने घर के दरवाजे का कुंडा तोड़ने का प्रयास  किया। तभी आवाज सुनकर राकेश जगगया और जब दरवाजा खोला तो बाहर खड़े  तीन बदमाश जबरन अन्दर घुसने लगे। इसका विरोध करते हुए राकेश बदमाशों  से हाथापाई करने लगा। जिससे बदमाशों ने उसके सिर पर डंडे से हमला  कर  दिया। सिर में चोट लगने से राकेश बेसुध होकर गिर गया। इतने में राकेश का  भतीजा बृजमोहन बाहर आया तो बदमाशों नें उसे भी दौड़ा लिया। इसी बीच हिम्मत  दिखाते हुए राकेश ने फिर से उठकर एक बदमाश को  पीछे से पकड़ लिया और  चिल्लाने लगा। राकेश व उसके भतीजे  की आवाज सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो  अपने को घिरता देख बदमाशों ने राकेश पर असलहे से फायरिंग कर दी। फायर  उसके पेट और बाँयें पैर में लगा। परिवारजनों ने घायल अवस्था में राकेश को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया था। जहाँ से जिला अस्पताल के बाद उसे  केजीएमयू के ट्रामासेन्टर रेफर किया गया था। वहीं बुधवार रात इलाज के दौरान  राकेश ने दम तोड़ दिया


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image