बाराबंकी - कोतवाली जैदपुर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ज़ैदपुर थाना अध्यक्ष अमरेश बघेल अतिरिक्त थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने दो चोरों को धर दबोचा है चोरों ने पूछताछ में बताया कि जैदपुर कस्बा में करीब 10 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना को अंजाम हम लोगों ने ही दिया था वहीं पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि यह शातिर चोरों का गैंग पहले दिन में चोरी करने वाली दुकानों की रैकी करता था जिसके बाद रात में चालाकी पूर्वक घटना को अंजाम देकर माल पर हाथ साफ करते हुए मौके से चंपत बनते थे। तो वही जैदपुर कस्बा इंचार्ज अमरपाल अग्निहोत्री व सिपाही सर्वेश सिंह ने बताया कि यह चोर फिरोज पुत्र गुल्ले मोहल्ला पोते दारन जैदपुर दूसरा चोर शुभम रावत पुत्र बरसाती रावत निवासी कोटवा सड़क रामसनेहीघाट के हैं इनके पास बरामद हुआ है 1230 व 910 मिले है। दोनों को नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज मोहल्ला वासी नगर मैं सूचना पाते ही धर दबोचा। जैदपुर में हुई और भी अन्य चोरियों में संलिप्त हैं यह चोर इससे पूर्व में भी घटना का अंजाम दे चुके हैं।
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जैदपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार