बिना टेण्डर विकास कार्यों का हुआ जमकर विरोध, बंद कराए कार्य

सिद्धौर, बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर में बिना टेंडर के ही विकास कार्यों को कराए जाने से आक्रोशित सभासदों ने इसका जमकर विरोध किया। तथा ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को बंद करवा दिया और अधिशासी अधिकारी तथा ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाया।
नगर पंचायत सिद्धौर में सिद्धौर रजबहा  से लंबौआ तालाब तक  नाले का निर्माण कार्य होना था जिसका सफाई तथा मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा था,और ब्लॉक मुख्यालय पर सीएचसी के सामने इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था। नगर पंचायत के सभासदों का आरोप था कि नाला निर्माण का कार्य तथा इंटरलॉकिंग का कार्य का  नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभी तक टेंडर भी नहीं निकाला गया था। लेकिन सत्ता की ऊंची पहुंच  के चलते ठेकेदार पवन चैधरी द्वारा बिना टेंडर के ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। 
शनिवार को नगर पंचायत के सभासदों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया  नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत कर स्वयं मौके पर जाकर  निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रेमनाथ का कहना है कि मुझे सभासदों द्वारा  सूचना मिली है कि नगर पंचायत में पवन चैधरी नाम का कोई ठेकेदार बिना टेंडर के ही इंटरलॉकिंग और नाले के निर्माण का कार्य  प्रारंभ कराया है इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। नगर पंचायत में  दो स्थानों पर चल रहा कार्य रोक दिया गया है और कार्यवाही भी की जाएगी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image