फतेहपुर, बाराबंकी। फतेहपुर सूरतगंज मार्गपर स्थित गाँव जरखा बाइपास रोड बेलहरा पर जरखा मस्जिद के पास सड़क पर बड़े-बड़े आकार के गड्ढों के कारण उसी में गिट्टी से भरे डम्फर के फंस जाने से लगभग 30 घण्टे तक आवागमन बाधित रहा।
मालूम हो कि फतेहपुर सूरतगंज मार्ग शारदा सहायक नहर पर स्थित जरखा पुल महीनों से क्षतिग्रस्त है जिससे उस मार्ग पर गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को अन्य मार्गों से होकर तहसील फतेहपुर व बाराबंकी से लिये आना जाना होता है। इसी क्रम में जरखा मस्जिद से निकला बाइपास बेलहरा रोड जिसपर लगभग सभी छोटे बड़े वाहनों का निकलना होता है। फिर भी इसी मार्ग पर जरखा मस्जिद के पास जल भराव से सड़क क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसमें आये दिन कोई-न-कोई वाहन फस जाता है । जिससे उस मार्ग पर गुजरने वाले सभी यात्रियों को बड़ी ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी सम्बन्धित विभाग के कान में जूँ नहीं रेंग रही है।
भारी वाहन बीच मार्ग पर फंसा, आवागमन रहा बाधित