बाराबंकी। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का उनके आवास पर पहुंचकर जिला संयोजक कैप्टन विजय श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक राकेश श्रीवास्तव, वारंट अफसर लालता शरण श्रीवास्तव, हवलदार मानसिंह, नायब सूबेदार राममिलन, नायब सूबेदार अशोक कुमार शुक्ला, नायब सुवेदार राकेश श्रीवास्तव, नायब सूबेदार रमेश चंद श्रीवास्तव, मास्टर सुशील श्रीवास्तव सलाहकार चुनाव प्रचार आदि सभी ने फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया और पूर्व सैनिकों के हित में भविष्य में माननीय सांसद जी से अनुरोध किया, कि किसी प्रकार की समस्या में सदा सहयोग बनाए रखें सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी ने भी आश्वस्त होकर के पूर्ण रूप से पूर्व सैनिकों को मदद करने का आश्वासन दिया ।
भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने सांसद का किया सत्कार