बेसहारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर तक नहीं गया है।

सिरौलीगौसपुर। बेसहारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर तक नहीं गया है।
विकासखड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत लोधपुरवा के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह करीब 45 बेसहारा पशुओं को गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया । इसके पश्चात इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी सहित तहसील के अधिकारियों को दी गई शाम सात बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर देखने तक नहीं गया दिनभर पशु भूख प्यास से व्याकुल रहे। बेसहारा पशु इस समय गांव में धान की नर्सरी को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं सरकार के आदेश को संबंधित अधिकारी मानने को तैयार नहीं है गांव में घूम रहे पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी विकासखंड मुख्यालय की है किंतु इस समस्या से जिम्मेदार कतई निपटना नहीं चाहते हैं शाम तक इंतजार करने के बाद ग्रामीणों ने चंदा लगाकर ट्रैक्टर ट्रालियो से पशुओं को लादकर हजरत पुर के गौआश्रय केंद्र पर ले जाने की तैयारी में जुटे थे इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया की मौके पर ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर भेजा गया था।