बीएसए की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते बीएसए वीपी सिंह एवं मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं

मसौली, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र मसौली के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एव सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला स्थानीय वीणा सुधाकर महाविद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। कार्यशाला में निःशुल्क यूनिफार्म वितरण सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज से लोगो की बड़ी उम्मीदे रहती है आप लोग शिक्षा का ऐसा वातावरण बनाये जो आने वाली भविष्य को स्वाँर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में  स्कूल प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान होता है। श्री सिंह ने समिति के उतर दायित्वों व भूमिका पर चर्चा करते हुए निःशुल्क यूनिफार्म का जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही शत प्रतिशत वितरण की बात करते यूनिफार्म में क्वालिटी का ध्यान रखने की हिदायत दी। बीएसए श्री सिंह ने बताया कि चालू शिक्षा सत्र में यूनिफार्म के दामो में बढोत्तरी कर 2 सौ रूपये की जगह 3 सौ रुपया यूनिफार्म करने की जानकारी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने एसएमसी सदस्यों से कहा कि बच्चो के शत प्रतिशत नामांकन में आप सभी लोग सहयोग करे जिससे कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित न रह जाय। वीणा सुधाकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बलराम वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह एव खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस मौके पर एबीआरसी राजनरायन तिवारी, अरुण कुमार, कमलेश कुमार, आशीष कुमार, संजय श्रीवास्तव, विश्वनाथ वर्मा, मो. असलम, कमालुद्दीन, सुरेशचन्द्र, संजीव कुमार वर्मा सहित क्षेत्र के समस्त एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।