बीएमससी केंद्र में चोरो का उत्पात, लाखों का समान ले उड़े चोर

बीएमससी केंद्र में चोरो का उत्पात, लाखों का
सिद्धौर, बाराबंकी। बीती रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पराग बीएमसी केंद्र से चोरों ने पीछे से लोहे की जाली काटकर अंदर घुसकर बीएमसी केंद्र में रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ किया सुबह इसकी जानकारी होने पर बीएमसी संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।
         गुरुवार की रात कोठी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पराग बीएमसी केंद्र पर चोरों ने पीछे के रास्ते से दीवार में लगी लोहे की जाली काटकर अंदर घुस गए।और केंद्र में रखे 4 बैटरी लगभग एक लाख कीमत का दही दूध आदि पर हाथ साफ किया इसके अलावा कंप्यूटर पंखा यूपीएस माउस आदि सामान बीएमसी की कुछ दूरी पर खेतों में पड़ा मिला लेकिन कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। सुबह बीएमसी संचालक राजेंद्र कुमार वर्मा जब बीएमसी केंद्र पर पहुंचे बाहर से शटर खोलकर देखा तो अंदर रखा सामान सब तितर-बितर पड़ा था।इसके अलावा चोरों ने जो भी कागजात रखे थे उन्हें भी फाड डाला जब बीएमसी संचालक ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी तो लोगों ने आसपास के खेतों में जाकर देखा तो टेबल पंखा कंप्यूटर यूपीएस आदि सामान खेतों में पड़ा मिला लेकिन बीएमसी में रखी कीमती बैटरी गायब थी बीएमसी संचालक राजेंद्र कुमार वर्मा ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में कोठी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बीएमसी केंद्र कोठी पर चोरी की शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।