बंकी ईओ ने वार्डों का किया औचक निरीक्षण, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बंकी, बाराबंकी। शनिवार को डीएम के निर्देशानुसार नगर पंचायत बंकी के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार ने अभियाान चलारि नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी के साथ सभी 13 वार्डो का औचक निरीक्षण करते हुए स्वच्छता मिशन अंतर्गत जारी साफ-सफाई एवं शौचालय निर्माण की हकीकत परखी व पाॅलीथीन उपयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि पाॅलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह मना है उपयोग करते मिलने पर तगड़ा जुर्माना वसूल होगा। स्वच्छ भारत मिषन योजनान्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जिन लाभार्थियों को अर्से पूर्व धनराशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य अपूर्ण मिला उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के सख्त निर्देश दिए। 
शनिवार को नगर पंचायत में शौचालय निर्माण सहित अन्य स्वच्छता मिशान अंतर्गत कराए गए कार्यों की हकीकत परखने के प्रयास में ईओ प्रदीप कुमार ने कार्यालय स्टाफ के साथ वार्डों में भ्रमण करते हुए औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय निर्माण का धन लेकर भी जिन्होंने निर्माण कार्य करवाया नहीं या करवाया तो अपूर्ण है, होने पर लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। वहीं प्रतिबन्धित पालीथीन के उपयोग के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ रखने की आमजन से सहयोग की अपील भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से की। ईओ प्रदीप कुमार ने निरीक्षण के द्वौरान सफाई नायक को निर्देशित किया कि नगर की नालों-नालियों से निकलने वाला मलबा व कूडे का उठान उसी दिन किया जाये व इकत्रित होने वाला कूडा को निस्तारण किये जाने के लिए नियमित प्लांट पर भेजा जाय। 


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण