अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ने किया योग

मुजफ्फरनगर, 21 जून 2019। अंतरराष्ट्रीय योग  दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले  के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी व पीएचसी) पर योग  दिवस मनाया गया । इस दौरान योग गुरुओं ने सर्वांगासन, प्रणायाम,चक्रासन, भुजंगासन,पर्वतासन , शंख प्रक्षालन ,मकरासन, आदि योग को कराया गया। योग  शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा, पी एस मिश्रा ने कहा कि अगर मनुष्य को स्वस्थ रहना है, तो योग अवश्य करना चाहिये। योग से बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। लगातार योग   करने से अपनी काया को आप सुडौल बना सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है।उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन को ऊर्जावान बनाए रखता है।   इस अवसर अपर एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया! अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर व देहात में कई जगह योग शिविर आयोजित किये गये।