अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण पर आज प्रातः आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई समाजसेवी संस्थाओं नागरिकों ने भाग लिया।


बाराबंकी 21 जून। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण पर आज प्रातः आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई समाजसेवी संस्थाओं नागरिकों ने भाग लिया।
योग दिवस के अवसर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई राजनीतिक अराजनैतिक संगठनों ने नागेश्वर नाथ प्रांगण में एक घंटे तक चले योगा में भाग लिया। कैलाश आश्रम से आए महन्त सत्य चेतन महन्त, सुरेश चेतन महन्त व सोमानन्द ने बताया कि भारतवर्ष में योग की शुरूआत हुई थी। रिषि-मुनिया ने इसे अपनाते हुए स्वस्थ्य रहने के तमाम उदाहरण हम सबको दिए है। आदि काल से चले आ रहे इस पद्धति को योग गुरू स्वामी रामदेव जी पूरी दुनिया में इसका प्रसार कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में प्रभात वर्मा ने संघ की ओर से प्रार्थना करवाई, इस मौके पर भजपा अल्पसंख्यक नेता राजा कासिम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, पूर्व चेयरमेन राजीव चैधरी, टैक्स अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव, पुतान पाण्डे, जयशंकर आदि सैकड़ों की भीड़ में बच्चे महिलाओं ने भी भाग लिया।