अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में पहुंचे नामचीनी कवि

टिकैतनगर, बाराबंकी। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर कस्बा व थाना टिकैतनगर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न जनपदों के नामचीन कवि शिरकत कर श्रोताओं को भाव बिभोर कर दिया। 
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक शिवम सिंह 'शिवाय' ने बताया कि शनिवार को कस्बा व थाना टिकैतनगर के मुख्य चैराहे पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन मे जनपद के विख्यात डाॅ अनिल बौझड, विकास सिंह बौखल, कनक तिवारी, दुष्यन्त शुक्ला सिंहनादी के अलावा जनपद सीतापुर लखीमपुर खीरी गोण्डा हरदोई सहित तमाम जनपदों के नामचीन कवि शिरकत कर अपने काव्य कृतियों से श्रोताओं को भाव बिभोर कर दिया। वीर रस से लेकर प्राकृतिक सौन्दर्य पर आधारित रचनाओं की प्रस्तुति पर श्रोतागण अपने आप को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। कई बार पूरा पण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुजाएंमान हो गया। वहीं कई बार वाह वाह के बीच एक और एक और की मांग भी कवियों के मनोबल को कई गुना बढ़ाने में कामियाब रही।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण