अधिकारी ने अपने निजी वेतन से बनवाया अत्याधुनिक शुलभ शौचालय

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। तहसील मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग बाबा रामसनेहीघाट की तपोस्थली जहां प्रत्येक मंगल को काफी संख्या में दूरदराज के श्रद्धालु आते हैं। 
उन श्रद्धालुओं के लिए यहाँ शुलभ शौचालय अत्यंत आवश्यकता थी। तो विकासखंड बनीकोडर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह ने बाबा के तपोस्थली पर श्रद्धालुओं के लिए स्वयं के वेतन से एक लाख रुपये की धनराशि लगाकर शौचालय व्यवस्था कराई है शौचालय का अत्याधुनिक तरीके से निर्माण किया गया है, शौचालय ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह ने अपने वेतन की धनराशि से निर्मित करवाया है जिससे क्षेत्रवासियों ने इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा है कि बाबा की तपोस्थली जहां पर  काफी संख्या में प्रति मंगल लोग पूजा पाठ करके बाबा से जो मांगते हैं वह उन्हें उनकी मन्नत पूरी होती चली आ रही है।
इसी क्रम में रामनगर तहसील के मूल निवासी ब्लाक बनीकोडर में ग्राम विकास अधिकारी मनीष सिंह बाबा रामसनेहीघाट की तपोस्थल से कुछ दूरी पर श्रद्धालुओं के लिए अपने वेतन से एक लाख रुपये लगकर अत्याधुनिक शुलभ शौचालय का निर्मित कराकर एक सराहनीय कार्य किया हैं।