हैदरगढ़, बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने की जानकारी मिलने के बाद अधीक्षक ने अपने कड़े तेवर अख्तियार किए और कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।।
अधीक्षक ने स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सभी डॉक्टरों को पत्र जारी करके स्पष्ट रूप से कहा कि आप किसी भी मरीज को बाहर की दवाई ने लिखे जब अस्पताल में सभी संसाधन उपलब्ध हैं तो किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के निर्देश न दें। यदि किसी डॉक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी को भी दी। अधीक्षक के इस आदेश से मरीजों ने अधीक्षक की कार्यशैली की सराहना की।
अधीक्षक ने डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश