त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दून्दीपुर मे छत विहीन शौचालय निर्माण कराए जाने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान दून्दीपुर विमल रावत द्वारा वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में कराए गए शौचालय निर्माण में अब तक छत नहीं डाली गई है।
सूत्रों के अनुसार निर्मित शौचालयों का भुगतान हो चुका है सत्यनाम पुत्र भोला प्रसाद ने इस प्रतिनिधि को बताया कि काफी अरसे पूर्व मेरे शौचालय का निर्माण हुआ था ।तब से आज तक शौचालय पर छत डालने की गुहार कर रहा हूं परंतु ग्राम प्रधान विमल रावत एवं सचिव ग्राम पंचायत दिनेश कुमार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। जिसके कारण अब तक शौचालय छत विहीन है। इसी तरह ग्राम पंचायत में दर्जनों शौचालय छत विहीन पड़े हुए हैं। जबकि मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम के सख्त निर्देशों के बावजूद अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों रुचि न लेकर जमकर धांधली की जा रही है। लगता है कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश का स्थानीय विकास खंड के अधिकारियों पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
छत बिहीन शौचालय का निर्माण