सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह 'समिधा' में रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने विभिन्न सामुदायिक कार्यों और प्रोजेक्ट के लिए अवार्ड प्राप्त किये।
क्लब अवार्ड्स के अतिरिक्त इंडिवीडुअल कैटेगरी के भी कई पुरस्कारों से मिडटॉउनर्स को नवाज़ा गया।
तीन विशेष पुरस्कार बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट सेक्रेटरी एवम् बेस्ट क्लब के सिल्वर पुरस्कार प्राप्त कर क्लब प्रेसिडेंट शिरिष अग्रवाल और क्लब सेक्रेटरी डॉ दिव्या बरतरिया ने मंच पर परचम फहराया। लिटरसि अंबासडर अवार्ड पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप मुखर्जी को, मेजर डोनर अवार्ड पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतपाल गुलाटी को, असेंबली अवार्ड राजीव अरोरा को, बी एन इंस्पिरेशन अवार्ड लेट रइस मोहम्मद को मिले।
अन्य विशेष अवार्ड्स की कैटेगरी में क्लब को 'विन्स चैंपियन अवार्ड', ' पब्लिक इमेज अवार्ड', ' बी द इंस्पिरेशन अवार्ड', गोल्ड अवार्ड की कैटेगरी में ट्री प्लानटेशन, नेशन बिल्डर, स्पेशल पब्लिक इमेज प्रोग्राम, बेस्ट ऑफिशियल विजिट अवार्ड, ब्लैंकेट वितरण, मेंबरशिप चैंपियन, ब्रेस्ट फीडिंग केंद्र, बेस्ट क्लब बुलेटिन इत्यादि अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब सेक्रेटरी को बेस्ट सेक्रेटरी के अलावा बेस्ट वुमेन रोटेरियन ब्रॉनज़ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब का डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह 'समिधा सम्पन