कालाबजारी कर गरीबों का हक मारने वाले कोटेदार को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
फतेहपुर बाराबंकी। गरीबों के मुंह का निवाला छीन कर बेचने जा रहे सरकारी दुकान के हैदरगंज निवासी मुन्ना पुत्र हाफिज कोटेदार को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना कोटेदार अपनी सरकारी दुकान का राशन बृहस्पतिवार सुबह अवैध रूप से बेचने जा रहा था तभी तभी उनको भनक लगी कि इसरौली से रींवासींवा मार्ग पर सिंगनापुर हैदरगंज नहर पुलिया के समीप पहुंचा है आनन-फानन में ग्राम प्रधान और ग्रामवासियों की इसकी सूचना उप जिलाधिकारी फतेहपुर व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार को ट्रैक्टर ट्राली में लदे 21 बोरी गेहूं के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और फतेहपुर थाने ले गई.उप जिलाधिकारी पंकज सिंह ने पूर्ति निरीक्षक फतेहपुर आर एन मिश्रा को पूरे प्रकरण की जांच कर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश किया है।
21 बोरी राशन के गेहूं सहित रंगेहाथ कोटेदार को ग्रामीणो ने पकडा