प्रयागराज-उ०प्र०मा०शि०सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए चैयरमैन ने 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया
जिसमें प्रतियोगियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।टीजीटी 2011 कला वर्ग का अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग पर चैयरमैन वीरेश कुमार ने कहा कि विधिक सलाह लेकर कला का अंतिम परिणाम घोषित कर दूँगा।
सत्र 2019 का नया विज्ञापन जल्द घोषित करने की मांग पर उन्होंने बताया कि इस पर काम हो रहा है जल्द ही नोटिफिकेशन हो जायेगा।
2011 के घोषित अंतिम परिणाम के सभी विषयो का विद्द्यालय आवंटन पर कार्य शुरू है।वर्ष
2016 टीजीटी/पीजीटी का संशोधित उत्तरमाला तैयार हो रहा है उसके बाद रिजल्ट जारी होगा।
मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि यदि 11जून तक प्रतियोगियों की माँगे नही पूरी गयी तो 12 जून से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जायेगा।जिसके जिम्मेदार चयन बोर्ड के चैयरमैन होंगे।चयन बोर्ड घेराव में प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खाँन, सुनील,पवन गुप्ता,राकेश रे, शशांक शेखर पटेल,ओपी यादव,कल्पना जायसवाल, मनीषा सिंह आदि शामिल थे।
विधिक सलाह के बाद घोषित होगा कला वर्ग का परिणाम:वीरेश कुमार