4 जून को परिवार सहित कर्मचारी बिशप बलदेव के पुत्र को शादी के दिन शादी समारोह में करेगे आत्मदाह ।
बता दे कि पिछले कई महीनों से वेतन व पीएफ न मिलने की वजह से लखनऊ डायशेसन ट्रस्ट एशोसियेशन के कर्मचारियो द्वारा व पादरियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भी दिया गया जिलाधिकारी महोदय ने भी आश्वाशन दिया था कि एक सफ्ताह में वेतन दिलवा देगे लेकिन ये आश्वाशन मात्र आश्वाशन ही रह गया। बिशप पीटर बलदेव व विधिक सलाहकार के बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। पुतला दहन पीटर बलदेव का किया गया। कर्मचारियों द्वारा आंदोलन में अर्धनग्न हो कर भी प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद भी पीटर बलदेव व उनके बिधिक सलाहकार को शर्म नही आई कि कर्मचारियों व पादरियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है वेतन न मिलने से से इनके परिवार को कितनी दिक्कत होती होगी।
अब कर्मचारियोँ एव पादरियों को परिवार सहित आत्महत्या करने के अलावा कुछ नही बचा है। बिशप पीटर बलदेव ट्रस्ट के खाते से व विद्यालय के प्राचार्यो से गैर कानूनी तरीके से पैसा ले कर अपने बेटे की शादी कर रहे है लेकिन हम लोगो को वेतन देने के लिए पैसा नही है, इस लिए कर्मचरियों ने शादी के दिन समारोह में परिवार सहित आत्म हत्या के लिए मजबूर है और अगर हम लोगो को 4 जून 2019 से पहले वेतन आदि मांग को नही माना गया तो हम सब परिवार सहित आत्म हत्या करेगे।
वेतन मांग को ले कर आंदोलनरत कर्मचारियों द्वारा अंतिम चेतावनी बिशप पीटर बलदेव व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को।