सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा निर्माणाधीन पावरहाउस 33 के वी पावर हाउस का हो रहा है मानक विहीन निर्माण। जेई भी नहीं लेते हैं मामले की कोई सुध।

फैजाबाद एक्सईएन से की गई शिकायत लेकिन मानक विहीन निर्माण का जांच आख्या में नहीं जिक्र।


हैदरगढ़, बाराबंकी। बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए पावर हाउस का निर्माण सराय पांडे में कराया गया था जिसमें निर्माण को लेकर काफी खामियां देखने को मिली थी। विधायक सांसद सभी लोगों ने उसकी फर्श बैठी हुई देखी थी तो वही निर्माण को लेकर भी सवाल थे।


एक बार फिर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में आई पी डी एफ के जरिये 33 केवीए पावर हाउस का निर्माण कार्य हैदरगढ़ के खरसतिया गाँव मे शुरू हो गया है जिससे जनता को बेहतर बिजली मिल सके लेकिन सरकार के कामों को पलीता लगाने में अधिकारी और कर्मचारी पीछे नहीं हटते हैं जो कि ठेकेदार को इस कदर से छूट दे रखे हैं कि उनके द्वारा मानक विहीन काम किया जा रहा है और ग्रामीणों द्वारा बार-बार उसकी शिकायत की जा रही लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर जाँच करने नहीं आता है और सांठगांठ के खेल में कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं जिसकी वजह से पावर हाउस का काम ठेकेदार द्वारा जारी है और जब बिल्डिंग बन कर खड़ी भी हो गई है। जब इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों से करी गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि निर्माण इस कदर घटिया किस्म का हो रहा है कि गेट बिल्कुल बेकार क्वालिटी का लगाया गया है जिसकी वजह से बनते ही लटक कर टूट गया है और दीवारें इस कदर मानक विहीन हैं की गेट का बोझ भी नहीं संभाल पा रहे हैं साथ ही साथ इंटरलॉकिंग की ईंट लगाने के पहले ही दो टुकड़ों में टूट गई है । प्लास्टर इस कदर बेकार है की प्लास्टर होने के बाद ही झड़ने लगा है पुराने पावर हाउसों की तरह इसकी भी हालत है कही ऐसा न हो कि उद्घाटन के पहले ही कहीं बिल्डिंग बेकार ना हो जाए और जब बन करके आवर हाउस तैयार होता है तब मानकों की अनदेखी करके बनाएंगे निर्माण को दरकिनार करके ठेकेदार के सारे भुगतान कर दिए जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सूचित कर के जानकारी दी गई लेकिन कोई भी मौके पर मानकों का निरीक्षण करने नही आया न ही जाँच की कोई जानकारी शिकायत कर्ता को दी गई अब ऐसे में सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त का सपना साकार कैसे हो जब पावर हाउस का सपना पूरा होने में उनके कारिंदे ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त है। जनता तो सरकार को ही दोष देगी लेकिन सरकार की छवि धूमिल करने में उनके ही कारिंदे पीछे नहीं हट रहे हैं। मौके पर मौजूद अर्जुन त्रिवेदी, राजू त्रिवेदी, अरुण यादव, हरिओम अवस्थी सहित कई ग्रामीणों ने मानक विहीन काम की


जानकारी दी कि आखिर किस तरह से सरकारी धन को चुना लगाया गया है जो कि बाद में बंदरबांट में काम आएगी। उप खंड अधिकारी अधिकारी वितरण अयोध्या आर के त्रिपाठी द्वारा तीन महीने पहले ही अपनी जांच आख्या में बचे हुए काम की जानकारी दी थी लेकिन मानक विहीन काम की जानकारी नही दी जो कि साफ तौर पर दिखता है आखिर निर्माण जेई किस बात की पगार लेते है जब उनकी ही जिम्मेदारी सही निर्माण कराने की है।अधीक्षण अधिकारी जे एस पांडेय से लोगों ने फोन करके मौके के हुए मानक विहीन कार्य से अवगत कराया जिस पर श्री पांडेय ने हुए कार्य की जल्द ही जाँच का आस्वासन दिया।