सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकता मिला शव


टिकैतनगर, बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बाग में स्थित पेड़ से लटकता देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 38वर्षीय युवक के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान सफाईकर्मी के रूप में की है जो इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसुइया ने नियुक्त बताया जा रहा है।
घटना थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम फत्तापुर कलां की है। यहां के निवासी राम मिलन यादव की बाग में गांव के बाहर स्थित है। सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने बाग में एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ देखा तो हडकम्प मच गया और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और ग्रामीणों ने टिकैतनगर थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची टिकैतनगर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया मृतक की पहचान ग्रामीणों ने फतापुर कला निवासी राजकुमार यादव(38) पुत्र गोकुल प्रसाद यादव के रूप में की। मृतक संविदा सफाईकर्मी बतौर थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम अतरसुइया ने नियुक्त बताया जा रहा है। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की रात को मृतक तथा उसके परिवारीजनो के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा, सम्भवत मार पीट भी हुई थी। लेकिन कुछ देर में सब कुछ शान्त हो गया था। जिसके बाद फिर सोमवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर स्थित राम मिलन यादव की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिलने से बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image