संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर व दो झोपड़ियां जलकर हुई खाक कोठी बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात करीब 1 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर व दो झोपड़ी जलकर राख हो गयी।
 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के फुसलौना मजरे खानापुर गांव निवासी बलगर की झोपड़ी में किसी अज्ञात  कारणों से आग लग गयी,और झोपड़ी में रखा सामान जलने लगा आग इतनी तेज बढ़ गई कि बगल में रंगाई पुत्र छोटेलाल के घर पर रखा छत पर छप्पर  जलने लगा जलते जलते आग  घर के अंदर आग प्रवेश कर गई, घर में रखा करीब 20 हजार रूपये बर्तन कपड़ा खाद्यान्न व अन्य सामान जलकर राख हो गया। बगल में मुरारी झोपड़ी में रखा जानवरों का भूसा व गेहूं जलकर राख हो गया। रंगाई की पुत्री अंशु भैंस को बचाने में बुरी तरह  जल गई आग को काबू पाने के लिए पीड़ित का पुत्र कमल ने फायर बिग्रेड को फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ मिला किसी तरह गांव के ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया तब तक सामान जलकर राख हो गया और हद तो तब हो गई जब पीड़ित का पुत्र  कमल ने सुबह राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल को कई बार फोन किया लेकिन हल्का लेखपाल फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।इस संबंध में उपजिलाअधिकारी हैदरगढ़ प्रीत पाल सिंह का कहना है कि आग लगने की कोई मुझे जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो हल्का लेखपाल को भेजकर जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।