समय के बाद भी ब्लैक में सुलभ हैै ठेकों पर दारू


रामसनेहीघाट, बाराबंकी। क्षेत्र में धरौली ग्राम पंचायत भिटरिया चैराहा ''देशी शराब ठेका भिटरिया नंबर एक'' में ओवरटाइम के नाम पर शराब के शौकीनों को शराब को दोगुने दाम सेल्समैन संजीव द्वारा लेते हुए खुलेआम लूटा जा रहा है। परंतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शराब के शौकीनों को ओवरटाइम के नाम पर लूटने वालों के विरुद्ध अनदेखा करते हुए खुलेआम छूट दे रखी है। 
बताते चलें कि भिटरिया क्षेत्र ग्राम धरौली देशी शराब ठेका भिटरिया नंबर एक में स्थित शराब की दुकानों में सुबह 7बजे  से रात् 12 बजे तक हर ब्रांड की शराब सेल्समैनो द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दोगुनी दामों में खुलेआम बेचा जा रहा है। शासन द्वारा शराब की दुकानों के खुलने की टाइमिंग चेंज की गई है। सभी बीयर देशी अंग्रेजी शराब सुबह 10 बजे से रात्रि 10बजे तक दुकानें खुलेगी तो आखिरकार सुबह 7 बजे से रात 12 बजे शराब सेल्समैन द्वारा दुकानें क्यों खोली जाती हैं। आखिर जब सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक की टाइमिंग है। तो किसकी मिलीभगत से खुलेआम सुबह से 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक शराब के शौकीनों को लूटा जा रहा है। आखिरकार जब  आबकारी अधिकारी बता रहे हैं कि टाइमिंग चेंज हुई है तो सुबह 7 बजे से12बजे तक शराब की दुकानें क्यों खोली जा रही शराब के शौकीनों ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि सेल्समैन मिलावटी शराब की भी बिक्री करते हैं,और सेल्समैन का घर ठेका से कुछ ही दूरी पर है। जबकि वह घर को ही ठेका बनाये हुए है और महंगी शराब को शराब ठेके के आसपास संचालित चाय की दुकानों में खुलेआम प्रिंट रेट से दोगुने दामों में शराब की बिक्री की जाती है! गोपनीय तरीके से किसी भी समय उच्च अधिकारी आकर खुलेआम बिक रही शराब को खरीद करवाते हुए पकड़ सकते हैं। अब देखना है कि देशी शराब ठेका भिटरिया न.एक  भिटरिया कस्बे  में चाय की दुकानों में आला सुबह से अवैध तरीके से शराब बेचने वाले सेल्समैन के विरुद्ध आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग क्या कार्यवाही करते है या फिर इसी तरह खुले आम ओवररेट में बिकती रहेगी शराब बन्दी के समय भी बिकती रहेगी।