रानीगंज जहरीली शराब काण्ड

बाराबंकी 29 मई । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राम सागर रावत ने कहा है कि राम नगर के रानी गंज के जहरीले शराब काण्ड में हुई मौतों के लिए आबकारी विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार है क्योंकि की महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी शराब के इस धंधे में शामिल है और उसी की शह पर शराब का धंधा फल फूल रहा था और अवैध कमाई ऊपर तक पहुचाता था ।


श्री रावत ने बुधवार को पूर्व मंत्री राकेश वर्मा , सपा जिला सचिव बीरेंद्र वर्मा नेवली ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ विनोद रावत , सभासद लल्ला यादव हरि प्रसाद वर्मा ,छात्र नेता अंकित बदल ,अधिवक्ता प्रणव वाजपेयी व शिव कुमार के साथ रानी गंज जहरीली शराब से मरने वालों के पीड़ित परिवार से मिल कर मदद का भरोसा दिलाया तथा मामले की जानकारी हासिल करने के बाद उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।

 सपा नेता ने यहां जारी बयान में यह भी कहा है कि  महादेवा पुलिस चौकी  प्रभारी सेल्समैन की तरह रानी गंज देशी शराब के ठेके पर पर बैठ कर जहरीली शराब की बिक्री करता था तथा पीआरवी 100 की गाड़ी सिपाहियों से लेस खड़ी रहती हैं ।

     यह बातें मृतकों ,पीड़ितो के परिजनों और आम लोगों द्वारा चिल्ला चिल्ला कर कही जा रही है और लोगों में चौकी इंचार्ज महादेवा को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है ।

   सपा पूर्व सांसद श्री रावत ने भी कहा कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या जिला प्रशासन द्वारा बताई जा रही संख्या से कही ज्यादा है जहरीली शराब पीने से लोग सोमवार से मरे है जिनमें कईयों का बिना पी एम कराये परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है कटहली ,अकोहरा और उमरी के मृतको का बिना पीएम कराये अन्तिम संस्कार किया जाना बताए जा रहे, जांच कराकर इन लोगों के पीड़ित परिवारो को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय ।

  सपा नेता ने कहा कि बुधवार को हाथोइया ,कुतुलुपुर , मुकौलीऔर ततेहार से जहरीली शराब के पीड़ित लोगो को आज भी अस्पताल ले जाया गया है कई पीड़ित अभी भी अपने घरों में मौत से संघर्ष कर रहे है।

    सपा नेता राम सागर रावत ने मांग की है ,रानी गंज के आसपास के गांवों के मृतकों और पीड़ितों को चिन्हित करा कर उपचार और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाय साथ ही महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी तथा पीआरवी के सिपाहियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाय।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image