राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें चार जून से


प्रयागराज।उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय,सत्र जून- 2019 की परीक्षायें
आगामी 4 जून से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में स्थापित 139 परीक्षा
केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ0 गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 70 हजार परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 की
निगरानी में परीक्षा देंगे। परीक्षायें दो पालियां में प्रातः 8 से 11 तथा
दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षायें 20 जुलाई को समाप्त होंगी।
डॉ0 द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों
के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट यूपीआरटीओयू
डॉट एसी डॉट इन पर अपलोड कर दिये गये हैं। केवल विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन
केन्द्र पर नामांकित पीजीडीवाईओ (योग में पी0जी0 डिप्लोमा) के
परीक्षार्थी 1 जून के बाद अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ0 द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता एवं पारदर्शिता के
लिए राज्य सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा। इसके लिये सभी
केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी
को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में शीतल जल एवं प्रकाश की
व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों
से अपील की है कि वे समय सारणी के अनुसार वर्णित तिथि एवं पाली का अवलोकन कर
लें। समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट
यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।