राजर्षि टंडन में दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिले

राज- उ.प्र.राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सतत् शैक्षणिक पुनर्वास कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा विद्या शाखा के पूर्व निदेशक प्रो. एस.पी.गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगों में कई तरह की प्रतिभा विद्यमान है। हमें इनकी प्रतिभा का समाज की तरक्की के लिए उपयोग करना है। दिव्यांगजनों को सतत् रूप से समाज की मुख्यधारा में खुद को शामिल कर विकास में सहभागी बनाया जाना चाहिये। इस अवसर पर प्रो. पी.के. पाण्डेय, डा.नीता मिश्रा, श्री परविन्द कुमार वर्मा, श्री राजमणि पाल एवं अन्य विद्वतजनों ने प्रतिभागियों को विशेष जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रो.एस.पी. गुप्ता ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।