प्रधानसेवक को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया जनता ने - आशीष पटेल


इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रो. रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में पूरा घीसन करछना विधानसभा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि भाजपानीत केन्द्र सरकार ने देश को एक नई ऊँचाई दी है और प्रधानमंत्री पद पर रहते हुये भी मोदी जी ने एक सेवक के रूप में काम किया है उसका परिणाम है कि आज देश की जनता ने पुनः मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
देश को अन्तरिक और बाहरी दोनो मोर्चो पर सरकार ने पूरी तरह से काबू पा लिया है। चाहे सीमाओं की सुरक्षा और आतंकवाद का मामला हो चाहे देश के अन्दर चल रहे नक्सलवाल का हो। केन्द्र सरकार ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम किया है इसका परिणाम है कि चाहे अटल जी की सरकार रही हो चाहे मोदी जी की, आज तक एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लग पाये है। देश की अर्थ व्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार हुआ है। काला बाजारी और काला धन पर पूरी तरह से रोक लगाने में सरकार सफल हुई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला कल्याण, रोजगार, समेत अनेक क्षेत्रों में सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की है और आप सभी के आर्शीवाद से केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद आज जितने भी विपक्षी दल स्वार्थ में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे है, उनका बिखरना तय है और पाँच चरण के चुनाव में भाजपा के पक्ष में आये रूझान से विरोधी दलों की नींदे उड़ी हुई है।
प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार और भी ज्यादा बहुमत से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस क्षेत्र के लिये मेरे पिता जी एवं मेरे परिवार ने हमेशा चिंता की है और लोगों में हम सबके लिये सम्मान है। मैं अपने पिता जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर आई हूँ और आप सबके आर्शीवाद से बतौर सांसद औद्योगिक क्षेत्र का अभूत पूर्व विकास कराऊँगीं, बन्द पड़ी औद्योगिक ईकाइयों को चालू कराने के साथ किसानों के लिये बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराऊँगीं। खेत-खलिहान, नहरों एवं सिचाईं के संसाधनों के साथ रोजगार परक चीजें उपलब्ध कराऊँगी। स्थानीय होने के नाते इस क्षेत्र के सभी प्रकार के समस्याओं से अवगत हूँ, जिसतरह प्रदेश में मिले मंत्री पद और विभाग के अनुरूप बेहतर परिणाम देने का प्रयास की हूँ। पार्टी नेतृत्व ने मुझ और आप सभी पर भरोसा जताया है। मैं अपनी उम्मीदवारी में एक कर्मठ, ईमानदार, जुझारू और सशक्त सरकार की प्रतिनीधि के तौर पर वोट मांग रहीं हूँ। आप सभी एक बेहतर, सुरक्षित और समृद्वशाली प्रयागराज चाहते है तो 12 मई को कमल का बटन दबाकर भाजपा को भारी मतो से जिताने का काम करेंगें।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रमुख देवेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि आज छोटी-बड़ी अनेक बैठको में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सतीश महाना एवं नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी समेत श्रीमती नीलम करवरिया, डा0 अजय भारतीय, राजमणि कोल विधायकगण एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आग्रह किया कि इस चुनावी महापर्व पर आप सभी अपने परिवार एवं सम्बन्धियों के साथ मतदान केन्द्रों पर जरूर जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। एक-एक वोटों की कीमत होती है क्योंकि एक ही वोट से बाजपेई जी की सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी। पिछले पाँच सालों में जितनी मेहनत से देश की नींव मजबूत करने का काम भाजपा सरकार ने किया है उसके सुखद परिणाम के लिये आने वाले पाँच साल देश हित में पुनः सरकार बनना जरूरी है और भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक पहुँचाने का मुकम्मल इंतजाम हो चुका है।
कार्यक्रमों में लोकसभा प्रभारी ब्रहमदेव मिश्र, संयोजक रणजीत सिह, शिव दत्त पटेल, राघवेन्द्र मिश्र, विभूति नारायण सिंह, नरेन्द्र देव पाण्डे, डा0 कमला सिंह, पूर्व जिलाध्यक्षगण, विद्याधर द्विवेदी, रामेश्वर द्विवेदी, अशोक चैधरी, बब्बू राम द्विवेदी, प्रहलाद तिवारी, अश्विनी कुमार, पदुम जायसवाल, रतन दीक्षित, मुरारी लाल अग्रवाल, अनिल झल्लर, राजू शुक्ला, शिवेन्द्र मिश्रा, प्रमोद मोदी, प्रणविजय सिंह, बबिता मिश्रा, गिरि बाबा, संतोष त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, अजय प्रकाश शर्मा, दिलीप चतुर्वेदी, विभवनाथ भारती, पं0 मनीष द्विवेदी, माण्डवी द्विवेदी, हरिशचन्द्र द्विवेदी, सुभाष केसरी, धर्मराज पाल, राकेश पाण्डेय, इन्द्रदेवी शुक्ला, सुशील मिश्र, अश्वनी कुमार, आशीष मिश्र मुन्ना, अभिषेक शुक्ला, विजय बहादुर सिंह, बाबा तिवारी, मानस शर्मा, संत प्रसाद पाण्डे, राजाराम पाण्डे, ऊषा रानी, पयासी मिश्रा, नीलेश रंजन, नरसिंह, किरन जायसवाल, सतेन्द्र चोपड़ा, कृष्ण मोहन गुप्ता, सन्त प्रसाद पाण्डेय, किरन जायसवाल, कुसुमलता गुप्ता, नीरज गुप्ता, साहिल अरोरा, ओम प्रकाश द्विवेदी, राजेश केसरवानी, विष्णु वर्मा, राम लखन देववंशी, गणेश केसरवानी, डा0 रमा सिंह, रवीन्द्र मिश्र, रत्नेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, इंतेसार अहमद, मुन्ना सिंह चैहान, प्रभाकर मिश्रा, राजाराम पाल, राम सिंह, अशोक अंजान, शैलेन्द्र मिश्रा, बबलू फनटाइन, विजय पुर्सवानी, जयश्री जायसवाल, अर्चना शुक्ला, क्षमा दुबे, पल्लवी शुक्ला, सुमित वैश्य, लता उपाध्याय, राजेश शुक्ला, आदित्य मिश्रा, रमाकांत विश्वकर्मा, बृजेश मिश्रा, मीरा मालवीय, मृत्युंजय तिवारी, विद्या सागर दूबे, आदि रहे।