पेपर लीक व धांधली के लिए जिम्मेदार आयोग सचिव को किया जाये निलंबित-युवा मंच


प्रयागराज-बीती रात पेपर लीक व धांधली के मामले में एसटीएफ की छापेमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा मंच ने पेपर लीक व धांधली के लिए जिम्मेदार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रतियोगियों पर मुकदमा करने की धमकी देने वाले लोक सेवा आयोग सचिव जगदीश को निलंबित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पूर्व ही एसटीएफ ने इलाहाबाद सहित कई शहरों में साल्वर गैंग के सदस्यों को बड़े पैमाने पर पकड़ा था और एसटीएफ द्वारा इलाहाबाद में साल्वर गैंग से साल्व्ड पेपर भी पकड़ा गया था। एसटीएफ द्वारा पकड़े गये पेपर पर आयोग द्वारा यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि साल्वर गैंग से पकड़ा गया पेपर मूल पेपर जैसा होने से एसटीएफ को भ्रम पैदा हुआ लेकिन मूल पेपर से मिलान करने पर गलत पाया गया। दरअसल पूरे मामले में आयोग सचिव द्वारा न सिर्फ लीपापोती की गई बल्कि साल्वर गैंग के लोगों को बचाने का भी काम किया गया। इससे तभी यह संदेह पैदा हो गया था कि पेपर लीक मामले में आयोग सचिव व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। युवा मंच द्वारा परीक्षा के बाद से ही आयोग पर कई बार धरना-प्रदर्शन कर परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग करने पर आयोग सचिव द्वारा संस्थान व सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी गई। युवा मंच द्वारा लगातार आयोग में कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इसकी अनदेखी करने का परिणाम हुआ कि लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद न सिर्फ बदस्तूर जारी रहा बल्कि पहले से भी ज्यादा इसमें इजाफा हो गया। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में भी लेट लतीफी व लीपापोती ही की जा रही है यही वजह है कि भर्तियों में धांधली कराने वाले लोग बेखौफ होकर प्रतियोगियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आयोग में भ्रष्टाचार, मानमानी कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि हजारों मामले कोर्ट में लंबित हैं और अनावश्यक तौर पर परीक्षा परिणामों में देरी हो रही है। अगर यही हाल रहा तो प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्था से प्रतियोगियों का विश्वास उठ जायेगा।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image