मोमबत्ती की रौशनी में निकलेगा शहीदे कूफा हज़रत अली का ताबूत

पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मद साहब के दामाद खलीफा ए चहार्रुम हज़रत अली की यौमे शहादत पर सोमवार (21 रमज़ान) को प्रातः 4:15 बाद नमाज़ ए फजिर मस्जिद काज़ी साहब बख्शी बाज़ार से सभी लाईटों को बुझा कर मोमबत्ती की रौशनी मे गुलाब ,चमेली के फूलों से सजा कर हज़रत अली का ताबूत निकाला जाएगा।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नशरो-अशात सेकरेटरी सै०मो०अस्करी ने बताया की मस्जिद काज़ी जी मे फजिर की नमाज़ मौलाना सै०जव्वाद हैदर जूदी की क़यादत मे अदा की जाएगी उसके बाद मस्जिद की सभी लाईटों को बन्द कर दिया जाएगा ।हज़रत अली की शहादत पर मौलाना सै०रज़ी हैदर साहब ग़मगीन मसाएब पढ़ेंगे उसके बाद मोमबत्ती की रौशनी मे या अली मौला हैदर मौला की सदाओं के साथ ताबूत बरामद होगा जो मस्जिद से मातम की सदाओं के साथ अहाता खुर्शैद हुसैन मरहूम तक जा कर खत्म होगा।वहीं दूसरा बड़ा जुलूस सुबहा 9 बजे रानी मण्डी इमामबाड़ा आज़म हुसैन से निकलेगा जो रानी मण्डी,बच्चाजी धर्मशाला,कोतवाली,नखास कोहना,खुलदाबाद,हिम्मतगंज होते हुए चकिया करबला जाएगा।जिसमे मातमी अन्जुमन अब्बासिया व आबिदया नौहा और मातम का नज़राना पेश करेंगी।जुलूस मे शबीहे ताबूत हज़रत अली के साथ दुलदुल व अलम की शबीह भी साथ होगी।वहीं दरियाबाद मे शहादत हज़रत अली के मौक़े पर दरिया किनारे दरगाहे फातहे फुरात पर रात्रि 9 बजे इरानी ज़नजीरों का मातम होगा।नजीब इलाहाबादी के निज़ामत मे होने वाले शहीदे कूफा के मातम से पहले औन प्रतापगढ़ी की सोज़ख्वानी तथा ज़िशान आब्दी व पासबान पेशख्वानी के द्वारा हज़रत अली की शहादत पर अपना नज़राना पेश करेंगे।मौलाना अली गौहर साहब फैज़ाबादी मजलिस को खिताब करेंगे मजलिस के बाद ताबूत निकाला जाएगा और मातमदार इरानी स्टाईल की ज़नजीरों से पुश्तज़नी करेंगे।।


भवदीय
सै०मो०अस्करी।