मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे सालाना छह हजार रुपये
देश के सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रति वर्ष छह हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। वहीं 60 साल से ऊपर वाले किसानों को पेंशन का लाभ भी मिलेगा। केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। 

14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ


इस फैसले से देश भर के 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। पहले इस योजना में छोटे किसानों को लाया गया था, जिनके पास पांच हेक्टेयर भूमि थी। अब इस योजना से इस नियम को हटा लिया गया है।  इस फैसले से 12 हजार का अतिरिक्त भार सरकार पर आएगा। सरकार कुल 10 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च करेगी। इस बात की घोषणा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों को दी। 

तीन हजार रुपये की पेंशन


किसान सम्मान योजना के तहत 60 साल से ऊपर के किसानों को प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।