मो. कासिम ने किया गंगा जामुनी तहजीब का आगाज


बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणि सदस्य राजा कासिम के नेतृत्व में तमाम मुसलमानों ने ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन मोहल्ला बेगमगंज में करके गंगा-जमुनी संस्कृत को पुनः स्थापित किया। 
इस शुभ अवसर पर भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग जिलाध्यक्ष कासिम ने कहा अवध के बादशाह वाजिद अलीशाह ने आज से सैकड़ों साल पहले लखनऊ के अलीगंज में बजरंगबली का बहुत बड़ा मन्दिर बनवाकर ये संदेश दिया था कि हमारे दिल मेें जितनी श्रृद्धा मौला-ए-कायनात के लिए है। उतनी ही श्रृद्धा बजरंगबली के लिए भी है। श्री कासिम ने आगे कहा कि कांग्रेस के इशारे पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी अभिनेता दुनिया भर में हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है, श्री कासिम ने कहा कि जब तक कि इस देश में राष्ट्रवादी और सच्चे मुसलमान है, हमारे लोकतंत्र को या हमारी गंगा जमुना संस्कृत को कोई नष्ट नही कर पायेगा आज भंडारे के आयोजन में संयोगी जिला महामंत्री अल्प सं0 मोर्चा जुबेर अहमद खाँ, अल्प-सं0 मोर्चे के वरिष्ट नेता मो0 शफी खाँ, फराज हुसैन (विक्की), सचिन कश्यप, मो0 कलीम, फजल हुसैन, रणजीत शुक्ला, रिंकू सरदार, के साथ-साथ प्रमुख कार्यकर्ताओ ने भी सहयोग दिया।