मसूद अजहर तो भारतीय जनता पार्टी का पाला पोसा आतंकवादी है , अगर उसको ले जाकर कंधार में ना छोड़कर आये होते तो हमारे 50 से ज्यादा जवान ना शहीद हुए होते - इमरान प्रतापगढ़ी


बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में जनसभा करने आये मुरादाबाद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मसूद अजहर पर बैन लगाए जाने के सवाल पर दिया विवादित बयान , पीएम मोदी के खिलाफ भी की आपत्तिजनक टिप्पणी।



1 - विवादित बयान --- " वो कांग्रेस सरकार की कोशिशें थीं , बहुत पहले टॉप 10 में , यह सिर्फ क्रेडिट लेने की कोशिश है और कुछ नहीं.....उसके लिए यूपीए टू ने भी बहुत मेहनत की थी....*मसूद अजहर तो भारतीय जनता पार्टी का पाला पोसा आतंकवादी है , अगर उसको ले जाकर कंधार में ना छोड़कर आये होते तो हमारे 50 से ज्यादा जवान ना शहीद हुए होते* , आज हमारे देश के लिए बेहद दुख का लम्हा है यह जश्न मनाने का लम्हा नहीं है , यह बेहद दुख का लम्हा है कि भारतीय जनता पार्टी की फेलयूर की वजह से पिछले दिनों 46 जवान शहीद हुए थे और अभी 16 शहीद हुए हैं ।।।।।


विवादित बयान - बाईट - 2 - " *मैं आपको कहना चाहता हूँ कि इस बार अगर आपने गलती कर दी तो बादशाहत फिर एक बार ऐसे गधों के हाथ मे जाएगी जो कभी नोटबंदी वाला लात मारेंगे , तो कभी जीएसटी वाला लात मारेंगे* , तो कभी मॉब लिंचिंग तो कभी जानवरों , तो कभी बच्चा चोरी के नाम पर आपके बुजुर्गों के लहूलुहान चेहरे आपको देखने पड़ेंगे....अगर ऐसी तस्वीरें देखने से बचना चाहते हैं तो कांग्रेस को चुनिए।


बाईट - 3 - " मायावती जी कब तीन बार अटल जी और लालजी टंडन को राखी बांध चुकी हैं.....कब अमित शाह और मोदी को राखी बांध दें कोई भरोसा है क्या ।